मुंबई। तीन दिनों तक चली एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35% बढ़ोतरी का एलान किया है. अब आरबीआई की रेपो रेट 5.9% से बढ़कर 6.25% हो गई है. आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला.

आरबीआई ने लगातार पांचवी बार इसे बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्रीय बैंक ने मई 2022 में रेपो रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा के साथ इसकी शुरुआत की थी. उसके बाद जून, अगस्त और सितंबर महीने में रेपो रेट में 50-50 अंकों की बढ़ोतरी की थी. मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90% कर दिया गया था.

रेपो रेट की बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि अगले चार महीनों में महंगाई दर चार प्रतिशत से ऊपर बने रहने की संभावना है. एमपीसी के छह सदस्यों में से पांच ने रेपो रेट बढ़ाने के फैसले का समर्थन किया है.

आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट की घोषणा करते हुए यह भी कहा है कि देश में ग्रामीण मांग में सुधार दिख रहा है. कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में भी सुधार हुआ है. आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023 में जीडीपी ग्रोथ 6.8% रह सकता है. आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सीपीआई 5% रह सकती है.