RCB Become most valuable IPL team: 17 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंटरनेशनल बैंकिंग फर्म हुलिहान लोकी की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी अब करीब 26.9 करोड़ डॉलर (करीब 2,240 करोड़ रुपये) की टीम वैल्यू के साथ आईपीएल की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी बन गई है।

बता दें कि इस आंकड़े के साथ RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) जैसी दिग्गज फ्रेंचाइज़ियों को पीछे छोड़ है। पिछले साल टॉप पर रही चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है, जिसकी वैल्यू अब लगभग 2,000 करोड़ रुपए रह गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 2,073 करोड़ रुपए की वैल्यू के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

रनरअप पंजाब किंग्स ने भी लगाई बड़ी छलांग

आईपीएल की रनरअप पंजाब किंग्स के लिए भी यह सीजन किसी सपने से कम नहीं रहा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम भले ही फाइनल हार गई, लेकिन ब्रांड वैल्यू के मामले में उसने बड़ी छलांग लगाई है। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स की वैल्यू में 39.6% की बढ़त दर्ज की गई और अब यह 14.1 करोड़ डॉलर (करीब 1,208 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है।

आईपीएल फ्रेंचाइजियों की वैल्यूएशन (करोड़ रुपए में)

  • बेंगलुरु (RCB) – 2,240
  • मुंबई इंडियंस (MI) – 2,073
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 2,000
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 1,945
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 1,319
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) – 1,302
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) – 1,251
  • गुजरात टाइटन्स (GT) – 1,216
  • पंजाब किंग्स (PBKS) – 1,208
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 1,045

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूरे आईपीएल की कुल वैल्यू में इस साल 12.9% की वृद्धि दर्ज की गई है, और अब यह आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H