RCB vs PBKS IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 6वें मुकाबलें में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. सीजन के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई से हारने के बाद बैंगलोर को इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं दिल्ली को हराकर सीजन का विजयी आगाज करने वाली पंजाब किंग्स आज बैंगलोर को हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज होना चाहेगी.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स दोनों टीमें बेंगलुरु के मैदान पर चार साल बाद आमने-सामने होंगी. इससे पहले यहां 2019 में खेली थीं, तब बेंगलुरु को 17 रन से जीत मिली थी. इस बार पंजाब की कप्तानी शिखर धवन और आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं.

RCB बनाम PBKS हेड-टु-हेड आकड़ें

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात की जाए, तो इसमें पिछले 5 मुकाबले में पंजाब का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब टीम ने 3 बार जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबलों में आरसीबी को जीत मिली है. यदि ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी पलड़ा पंजाब का ही भारी नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए. इस दौरान पंजाब ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 में आरसीबी को जीत नसीब हुई है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है. इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं.

हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं. ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखेने को मिल सकता है. यहां अधिकतर मौकों पर देखा गया है कि टीम ने एक पारी में 200 से अधिक रन बनाए हैं. इतना ही नहीं स्टेडियम में ऐसा 27 बार हो चुका है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है. यहां उच्चतम स्कोर RCB (263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) के नाम दर्ज है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले/अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल.

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H