RCB vs PBKS IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. बारिश के चलते मैच को 14 ओवर प्रति पारी कर दिया गया, लेकिन रोमांच की कोई कमी नहीं रही. पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 5 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में जबरदस्त जीत दर्ज की.

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम पूरे 14 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 95 रन ही बना सकी. टीम की ओर से टिम डेविड ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक (50 रन) ठोका, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 23 रन बनाए.

पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को पवेलियन भेजा. युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा और रजत पाटीदार को कैच कराया. मार्को यानसन ने क्रुणाल पंड्या और मनोज भांडागे को पवेलियन भेजा. अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट को कैच कराया. जैवियर बार्टलेट ने लियम लिविंगस्टन को कैच कराया.

वहीं बेंगलुरु के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम भी एक-एक करके 5 विकेट खोई और अंत में 12. 1 बाल में जीत दर्ज कर ली. टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह 13, प्रियांश आर्या 16, कप्तान श्रेयस अय्यर 7, जोश इंग्लिस 14, नेहल वाधेरा 33 रन बनाए.

दोनों टीमों के प्लेइंग 11 (RCB vs PBKS)

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट: ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल.

इम्पैक्ट: रसिख सलाम, देवदत्त पडिक्कल, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.