RCB vs RR IPL 2025: आईपीएल सीज़न 18 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया है। बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RR के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था, जिसके बाद मेज़बान टीम ने स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडिक्कल (50 रन) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 205 रन बनाए। इसके बाद 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 194 रन ही बना सकी।

बता दें कि इस मैच में RR के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। वहीं ध्रुव जुरेल ने 47 रन की पारी खेली। RCB के लिए तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके, वहीं स्पिन गेंदबाज़ क्रुणाल पांड्या को 2 सफलताएं मिलीं। इसके अलावा अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने 1-1 विकेट झटके।

RCB ने घर पर दर्ज की पहली जीत

गौरतलब है कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की यह पहली जीत है। इस मैच से पहले RCB ने इस सीज़न में खेले गए 8 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की थी। इनमें से उसने सभी 5 मैच घर के बाहर जीते थे, जबकि होम ग्राउंड में खेले गए 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

RCB और RR दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H