अजय गुप्ता, कोरिया। भोजन और पानी की तलाश में जंगली जानवरों का अक्सर भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इससे जानवरों से इंसानों को और इंसानों को जानवरों से जान का खतरा बना रहता है.
इसी कड़ी में बुधवार को जंगल से भटककर एक नर बारहसिंगा कोरिया के धनपुर गांव में पहुंच गया. जिसके बाद गांववालों ने उसे खूब दौड़ाया. लोगों के डर से बारहसिंगा भागने लगा और जान बचाने के लिए एक तालाब में घुस गया. इस दौरान उसे चोट भी लग गई. लोगों ने इसके बाद वन विभाग को खबर की. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और उसे घायल अवस्था में तालाब से निकाला.
फिलहाल बारहसिंगा को इलाज के लिए सोनहत नर्सरी में रखा गया है. उसके ठीक होते ही उसे गुरू घासीदास नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा. बता दें कि धनपुर गांव से सटा हुआ है देवगढ़ वनपरिक्षेत्र. यहीं से ये बारहसिंगा भटककर गांव में पहुंच गया.