पटियाला, पंजाब. पटियाला कोर्ट के टूजी घोटाले पर आए फैसले ने कांग्रेस को बोलने का मौका दे दिया है. इस फैसले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सभी आरोप खराब नीयत से लगाए गए थे. मनमोहन सिंह ने कहा कि कोर्ट का फैसला अपने आप में ही सब कह रहा है, उस दौरान सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया गया था. जिस पर आज कोर्ट ने इस मुद्दे पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया था, गलत नीयत से सरकार को बदनाम किया गया था.
वहीं कपिल सिब्बल ने उस वक्त के कैग विनोद राय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तत्कालीन कैग विनोद राय ने साजिश की थी. जब मैंने जीरो लॉस की बात कही थी. तो मेरी तत्कालीन विपक्ष ने जमकर आलोचना की थी. अब कोर्ट ने मेरी बात पर मुहर लगा दी तो विनोद राय के पास अब कहने को कुछ नहीं बचा.’
वहीं डीमके के वरिष्ठ नेता करुणानिधि ने कहा कि ये फैसला अन्याय की हार और सत्य की जीत है. संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने 2 जी घोटाले पर फैसले के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया. गुलाम नबी आजाद ने सदन में कहा कि जिस घोटाले के कारण हमारी सरकार गई, वो घोटाला तो हुआ ही नहीं. बीजेपी इस मुद्दे पर जवाब दे.
इस मसले पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर जांच एजेंसी गौर करेगी. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि वो कोर्ट के फैसले को सर्टिफिकेट ना समझे. वहीं कांग्रेस ने देश से इस पर माफी मांगने को कहा है.