अजय शर्मा/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा में पेपरलेस बजट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अमृतकाल में अमृत के वर्षा का बजट बताया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को 1500 रुपए देने का ऐलान किया है। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा मुझे और विधायकों को टैबलेट नहीं मिला, काहे का ई-बजट?
उन्होंने वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को को बधाई देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत की तर्ज पर आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का बजट है। कहा कि गरीब के कल्याण का, मां बहन बेटी के उत्थान का, किसानों की आय बढ़ाने का बजट है। जनता से 4 हजार सुझाव लेकर बजट बनाया गया। उन्होंने पीएम के संकल्प को पूरा करने का बजट बताया है। कहा कि – नई आशा और विश्वास बढ़ाने का, अधोसंरचना के विकास का बजट, इंफ्राट्रक्चर (infrastrucher) के लिए अच्छा बजट और आधी आबादी का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए 76 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। कन्या विवाह, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, महिला स्वसहायता समूह के ऋण का ब्याज भरने का प्रावधान है। एक लाख 976 करोड़ महिला कल्याण पर खर्च किए जायेंगे। एक लाख युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा। युवाओं को स्वरोजगार योजना के प्रावधान के तहत भोपाल में जो स्किल्ड पार्क बन रहा है, ग्वालियर जबलपुर इंदौर रीवा में भी ऐसे ही स्साइल्ड पार्क बनाए जायेंगे। 12 वीं में क्लास टॉपर को स्कूटी दी जायेगी।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजट पर प्रतिक्रया देते हुए बड़ा बयान दिया है। कहा कि बजट के नाम पर प्रदेश का सत्यानाश किया गया है। बजट से जनता को गुमराह कर रहे है। चुनावी कलाकारी का बजट है। प्रदेश में 1 करोड़ बेरोजगार हैं, अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ी है। इस बीच कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया कि- कांग्रेस सरकार बनती है तो हम लाडली बहनों को 1500 प्रति महीने देंगे। कमलनाथ ने कहा कि पिछले बजट का तो हिसाब दीजिए। पिछले साल बेरोजगारी 90 लाख थे। इस साल 1 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार है। रोजगार चाहिए कलाकारी की राजनीति नहीं चलेगी। इन्वेस्टर मीट की लेकिन उससे पहले 5 इन्वेस्टर समिट हुई कोई नहीं आया। मुंह चलाना और प्रदेश चलाने में अंतर है।
बजट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुझे टैबलेट नहीं मिला, विधायकों को टेबलेट नहीं मिले, काहे का ई- बजट। यह झूठ और साजिश है। कहा गया था की ई-बजट लायेंगे। सरकार झूठ परोस रही है, बेरोजगारी, महंगाई, आत्महत्या, भ्रष्टाचार चरम पर हैं। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बजट पर कहा कि- वित्त मंत्री ने झूठ का पुलिंदा रखा है। टैबलेट तो नहीं मिला सिर्फ का पुलिंदा मिला। हमें बजट की कॉपी नहीं दी गयी। आज हर वर्ग परेशान है। चुनावी साल में सरकार ने फिर झूठ बोलाहै। उन्होंने व्यय पर सवाल उठाए है। सिर्फ जनता के ऊपर सरकार ने कर्ज चढ़ाया है। हम इस बजट का विरोध करते हैं। राजस्थान की तर्ज पर एमपी में गैस सिलेंडर के दाम कम किये जायें। एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को 500 में सिलेंडर देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक