इमरान खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वे दुनिया के शायद पहले क्रिकेटर होंगे जो अपने देश की कमान संभालने जा रहे हैं. इमरान खान एक क्रिकेटर के तौर पर पाकिसतान के ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी और कप्तान माने जाते हैं. लेकिन सियासत के मैदान पर उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. 1996 में सियासी पार्टी बनाने के बाद से लगातार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. कई बार लगा कि लगातार हार और पारिवारिक जीवन में आ रहे उतार चढ़ाव के बीच इमरान कहीं टूट न जाएं, लेकिन उन्होंने सियासत के मैदान पर भी उसी जीवटता का परिचय दिया जिसके लिए वे एक क्रिकेटर के तौर पर पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनकी इस जीत पर उनके साथी क्रिकेटर्स का बयान कुछ इस तरह रहा.
पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनिस ट्विटर पर लिखते हैं – एक महान नेता द्वारा दिया गया ये खास भाषण है. बहुत साधारण, बेहद ईमानदार आपके शिष्य होने पर मुझे गर्व है. बधाई हो कप्तान
A special speech from a Great Leader..Very simple, honest and practical..Feeling so proud to be a student of such a Mentor.. Congratulations Skipper @ImranKhanPTI #BehindYouSkipper #NayaPakistan
— Waqar Younis (@waqyounis99) July 26, 2018
पूर्व क्रिकेटर रमिज राजा- इमरान खान से बड़ा और बेहतर नेता कौन हो सकता है. इमरान पूरी दुनिया में सुपरस्टार की हैसियत रखते हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने पर हमें गर्व है.
Who could be a bigger and better example of a leader than Imran Khan, who as a super star had the world at his feet and yet elbow greased for 22 years to work for his objective and vision..he’s special and we are proud to have him as our Prime Minister..
— Ramiz Raja (@iramizraja) July 26, 2018
शोएब अख्तर – ने ये वीडियो शेयर कर इमरान खान को बधाई दी है, और इसे 22 साल के संघर्ष का नतीजा बताया है.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 26, 2018
शाहीद अफरीदी- इस जीत के लिए इमरान खान को बहुत बहुत बधाई, ये 22 साल के संघर्ष का नतीजा है. विपक्ष और मीडिया से गुजारिश है कि इस नतीजे को स्वीकार किया जाए.
Congrat PTI and @ImranKhanPTI on a truly historic victory! The 22 yr old struggle has finally paid off & deservedly. Pakistanis have a lot of expectations from u I really hope u lead from the front! I request all opposing parties& media to accept the result and help rebuild 🇵🇰
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 26, 2018