रायपुर. एक युवा ने किसी के बूढ़े बाप की गुमशुदा इश्तहार पढ़ी और अमीर बनने का सोच लिया. आरोपी युवक विकास सिंह राजपूत ने इश्तहार पढ़ते ही मोटी रकम ऐंठने की शातिर प्लानिंग बना ली. मगर युवक अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सका. सपनों पर पानी फिर गया. अब जेल की हवा खायेगा. आपको बता दें कि आजाद चौक थाना पुलिस बल ने आज एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विकास सिंह राजपूत ने प्रार्थी धनेश अग्रहरी से 40 लाख रूपये की लगातार फिरौती की मांग करता था.
प्रार्थी के गुमशुदा पिता को अपने चंगुल में होने की धमकी देता था. 40 लाख रूपये नहीं देने पर प्रार्थी के पिता को जान से मारने की धमकी भरा कॉल करता था. पुलिस ने जब जाल बिछाकर उक्त युवक को आज गिरफ्तार किया तब आरोपी ने जुर्म कबूल लिया. मगर प्रार्थी के गुमशुदा पिता शातिर के चंगुल में होने की जानकारी फर्जी निकली. शातिर ठग गुमशुदा का इश्तहार पढ़कर मोटी रकम ऐंठना चाहता था.
आपको बताते चलें कि थाना आजाद चौक मे 47 वर्षीय प्रार्थी धनेश कुमार अग्रहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके पिता बनवारी लाल अग्रहरी 7 माह से गुमशुदा है. प्रार्थी ने इस बात की इश्तहार भी दी थी. 26 वर्षीय आरोपी युवक डीडी नगर निवासी विकास सिंह राजपूत ने इश्तहार पढ़कर मोटी रकम ऐंठकर अमीर बनने का सपना देख लिया. मगर आरोपी को आज जाल बिछाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब युवक जेल की हवा खायेगा.