रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि CGBSE ने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रिजल्ट का ऐलान किया है. यगेश सिंह चौहान ने 10वीं में टॉप किया है. 10वीं की परीक्षा में 68.4 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाज़ी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट 69.4 फीसदी, वहीं लड़कों का 66.42 फीसदी रिजल्ट रहा है.

10वीं का लिस्ट

  • पहले स्थान पर जशपुर के यगेश कुमार चौहान (98.33%)
  • दूसरे स्थान पर दुर्ग की मानसी मिश्रा (98%)
  • तीसरे स्थान पर बिलासपुर के अनुराग दुबे (97.67%)
  • चौथे स्थान पर रायपुर के मोहित साहू (97.50%)
  • चौथे स्थान पर जशपुर के माहेश्वरी साय (97.50%)
  • पांचवें स्थान पर राजिम के भास्कर यादव (97.17%)
  • पांचवें स्थान पर सरगुजा के रोशन तिवारी  (97.17%)
  • छठवें स्थान पर कोरबा की विनीता पटेल  (97%)
  • सातवें स्थान पर धमतरी की जान्हवी पटेल  (96.83%)
  • सातवें स्थान पर बिलासपुर की तनु यादव  (96.83%)
  • सातवें स्थान पर बिलासपुर की जया पांडे (96.83%)
  • सातवें स्थान पर कोरबा के तुषार देवांगन  (96.83%)
  • सातवें स्थान पर जशपुर के प्रकाश कश्यप  (96.83%)
  • सातवें स्थान पर रायपुर के चुनेश्वरी साहू  (96.83%)
  • आठवें स्थान पर महासमुंद के स्पंदन दास  (96.67%)
  • आठवें स्थान पर महासमुंद के मानस पटेल  (96.67%)
  • आठवें स्थान पर रायगढ़ की अर्चना नंदे  (96.67%)
  • आठवें स्थान पर रायगढ़ की पूजा पटेल  (96.67%)
  • आठवें स्थान पर जशपुर के आदर्श कुमार महतो (96.67%)
  • नौवें स्थान पर दुर्ग के योगराज यादव (96.50%)
  • नौवें स्थान पर महासमुंद के देनिश भोई (96.50%)
  • नौवें स्थान पर राजनांदगांव के अमन सुषमाकर (96.50%)
  • नौवें स्थान पर जांजगीर की अमीषा (96.50%)
  • नौवें स्थान पर सरगुजा के नंदलाल  (96.50%)
  • दसवें स्थान पर दुर्ग के गणेश कुमार मेश्राम  (96.33%)
  • दसवें स्थान पर महासमुंद के भूपेंद्र कुमार ध्रुव  (96.33%)
  • दसवें स्थान पर रायपुर की पूनम साहू  (96.33%)
  • दसवें स्थान पर बिलासपुर की अंशिका श्रीवास्तव (96.33%)
  • दसवें स्थान पर कोरबा के अभय इंगले (96.33%)
  • दसवें स्थान पर सरगुजा की स्वाति गुप्ता (96.33%)

स्टूडेंट्स cgbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. साथ ही 10वीं के रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट @results.cg.nic.in से विद्यार्थी देख सकते हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 की परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित कराई थी.

10 वीं के रिजल्ट पर इस लिंक पर जाएं –

http://cgbse.nic.in/ResultServer1/Res_X_Main18.aspx

देखिए सूची