रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 5127 करोड़ के कथित चावल घोटाले के आरोप की हकीकत कुछ और है. सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, ई-पॉस उपकरण के जरिए किए गए सत्यापन में पाया गया कि 65,000 मीट्रिक टन चावल पीडीएस दुकानों में उपलब्ध नहीं है. इसमें से लगभग 15,000 टन चावल की वसूली भी की जा चुकी है. शेष लगभग 50,000 टन चावल की वसूली की कार्रवाई की जा रही है, जिसका कुल अनुमानित मूल्य 165 करोड़ रुपए है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य को वर्ष 2020 से वर्ष 2022 के मध्य प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजनार्न्तगत 38 लाख टन चावल प्राप्त हुआ था जिसमें से 15 लाख टन चावल वितरित न कर राज्य में 5127 करोड़ का चावल घोटाले के कथित चावल घोटाले का आरोप लगाते हैं.
जबकि सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजनार्न्तगत वर्ष 2020 से 2022 के बीच केंद्र सरकार से मात्र 28.10 लाख टन चावल प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध 27.61 लाख टन चावल का उठाव किया गया था. शेष लगभग 50,000 टन चावल की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से क्लेम नहीं की गई है.
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार सितम्बर 2022 में स्वतः ही ई-पॉस उपकरण के माध्यम से सभी पीडीएस दुकानों के खाद्यान्न का सत्यापन का कार्य आरंभ किया गया. सभी दुकानों के सत्यापन में यह पाया गया कि 65,000 मीट्रिक टन चावल दुकानों में उपलब्ध नहीं है. जिसकी शासन द्वारा तत्काल वसूली की कार्रवाई आरंभ की गई. 65,000 मीट्रिक टन का मूल्य लगभग 210 करोड़ मात्र होती है.
बताया गया कि वर्तमान स्थिति में लगभग 15,000 टन चावल की वसूली भी की जा चुकी है. साथ ही 208 उचित मूल्य दुकानों का आबंटन निरस्त किया जा चुका है, तथा 22 उचित मूल्य दुकानों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है. शेष चावल लगभग 50,000 टन की दोषी व्यक्तियों से वसूली के लिए आरआरसी जारी किया जा रहा है, जिसमें से 21,000 टन का आरआरसी जारी किया जा चुका है.
बता दें कि वर्ष 2004 से 2015 के बीच हुए “नान घोटाले” में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले की बात एसीबी की ओर से कही गई थी. इसके अलावा वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के पूर्व के महीनों में राज्य में 12 से 15 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाने की बात कही गई थी, जिसके जरिए लगभग 2,000 करोड़ का चावल उठाने की बात कही गई थी. विधानसभा चुनाव के कुछ माह पूर्व स्वयं सरकार की ओर से इन राशन कार्डों को निरस्त करना आरंभ किया गया था.
ताजातरीन खबरें –
- इंदौर पार्षद विवाद: कालरा के घर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जीतू यादव की तलाश जारी
- खाना खाकर सो गई छात्रा, सुबह बाथरूम गई, फिर कुछ ऐसा हुआ कि सिहर उठा परिवार
- झाबुआ कलेक्टर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- MP की 5 हस्तियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान: चिकित्सा से लेकर कला क्षेत्र की विभूतियां होंगी सम्मानित, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- किसान आंदोलन: गणतंत्र दिवस पर जालंधर में किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, 700 से ज्यादा ट्रैक्टर होंगे शामिल
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक