रायपुर- बस्तर लोकसभा सीट में इस बार रिकार्ड मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में 47.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. साल 2014 में 59.32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था. वहीं इस साल रिकार्ड 66.04 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है.

सुब्रत साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन ने लगातार मतदाताओं को स्वीप गतिविधियों से जागरुक किए जाने के परिणाम स्वरूप बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व में हुए लोकसभा निर्वाचन से मतदान का प्रतिशत अधिक रहा. यह लोकतंत्र के महापर्व में बुलेट पर बैलेट की जीत है.

बता दें कि बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ. बस्तर संसदीय क्षेत्र के 1879 मतदान केन्द्रों में लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान किया गया. इसमें 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया. इनमें 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता, 6 लाख 59 हजार 824 पुरुष मतदाता और 42 तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे.