बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस ने इस बार की रक्षाबंधन में एक नई पहल की, पहल हुई #rakhiwithkhaki मुहिम की। रक्षाबंधन का यह पर्व अपने सारे रिश्ते नाते से दूर रहकर सुरक्षा बहाल करने में चौबीसों घण्टे तैनात रहने वाले पुलिस वालों के लिए #rakhiwithkhaki की मुहिम भाई बहन के अपार प्रेम का राखी का सबसे बड़ा उपहार बनाने के उद्देश्य से किया गया था। इस अभियान में बिलासपुर पुलिस ने इतिहास रच दिया है। 50 हज़ार 33 सेल्फी के साथ पुराना रिकॉर्ड 13,598 सेल्फी को तोड़कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ एच शेख ने बताया कि हमारे पुलिस भाई जो अपनी बहनों के पास तो नहीं होते, लेकिन हमेशा सभी बहनों, महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा में चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं। इस रक्षाबंधन के त्योहार में हमारी सुरक्षा में तत्पर बिलासपुर पुलिस भाइयों को समर्पित कर हम अपनी परेशानी उनसे शेयर कर उनके साथ भी सेल्फी ले एवं मोबाइल नंबर 99390-21091 पर व्हाट्सएप करें, ताकि सभी महिलाएं अपने आप को 24 घंटे सुरक्षित महसूस करें और उनकी सुरक्षा में तैनात यह बिलासपुर की पुलिस भी आप को सुरक्षा प्रदान कर अपने आप में गौरवान्वित महसूस करेंगे। पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख़ ने बिलासपुर पुलिस की मुहिम से जुड़ कर सभी पुलिस भाइयों के साथ अपनी सेल्फी लेकर मोबाइल नम्बर 93990-21091 पर व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर, इंस्टाग्राम #rakhiwithkhaki और #bilaspurpolice में शेयर करने की बात कही थी।

बिलासपुर के सभी निजी, शासकीय स्कूलों व कॉलेजो ने लिया भाग

राखी विथ खांखी की इस पहल में बिलासपुर के विभिन्न शासकीय व निजी स्कूलों व कॉलेज के छात्राओं ने भाग लिया जिनमें ड्रीम लैंड नूतन चौक की लगभग 1 हजार बच्चों ने, शा. कन्या शाला नूतन चौक की 8 सौ छात्राओं ने, कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी के 6 सौ बच्चों व ज़ेवियर स्कूल सरकंडा 1 सौ 50 बच्चों, आधारशिला विद्या मंदिर कोनी, न्यू इंडिया स्कूल कुम्हारपारा जरहाभाठा के 1 सौ 50 बच्चों, सरस्वती शिशु मंदिर पुराना पूल प्रताप चौक के सौ बच्चों, महर्षि विद्या मंदिर राजेंद्र नगर के 2 सौ बच्चों, प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट स्कूल कुम्हारपारा, जारहाभाटा मंदिर चौक की 2 सौ छात्राओं, चौकसे कॉलेज लालखदान के 1 सौ 50 विद्यार्थियों, बृजेश स्कूल, देवरीखुर्द, प्रोग्रेसिव कान्वेंट, डीपी विप्र कॉलेज के छात्राओं ने इस अभियान में भाग लेकर पुलिस जवानों के साथ सेल्फ़ी लेकर अब तक 50 हज़ार 33 लोगों ने सोशल मीडिया में अपलोड किया।

स्कूली बच्चों ने किया नुक्कड़, ट्विटर पर ट्रेंड पर रहा #rakhiwithkhaki

राखी विथ खांखी की मुहिम को सफल बनाने के लिए भारत माता स्कूल के बच्चों ने 2 दिनों से शहर के अलग-अलग जगह स्ट्रीट प्ले किया और बिलासपुर पुलिस की यह पहल ‘राखी विथ खांखी’ की मुहिम में जुड़ने के लिए सभी लोगों से अपील भी की। वहीं यह बात भी तारीफ के काबिल है कि #rakhiwithkhaki ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड में रहा, वहीं यह क्रम घटता बढ़ता गया।

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, मंत्री अमर ने बताया सुंदर उपहार

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन डॉ. रमन सिंह ने #rakhiwithkhaki ट्वीट कर इस पहल के लिए बिलासपुर पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पुलिस हमारी रक्षा एक भाई की तरह करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है। बिलासपुर पुलिस के भाइयों ने अपनी बहनों के लिए #RakhiWithKhaki अभियान आरंभ किया है। इस कार्यक्रम से पुलिस और महिलाओं के बीच की दूरियाँ कम होंगी। मैं बिलासपुर पुलिस को इस आयोजन पर हार्दिक बधाई देता हूँ। जबकि नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने भी बिलासपुर पुलिस को बधाई देते हुए लिखा कि #RakhiWithKhaki की पहल के लिए मैं बिलासपुर पुलिस को शुभकामनाएं देता हूं, हमारे पुलिस के जवान जो शहर में सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, उनके लिए यह रक्षाबंधन का सबसे सुंदर उपहार है।

गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बिलासपुर पुलिस के नाम

‘राखी विथ खांखी’ के इस यह अभियान बिलासपुर पुलिस के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड रचा है। कुल मिलाकर अब तक इस अभियान में 50033 सेल्फी ली गई है। यह अपने तरह की पहली मुहिम है जिसने सबका मन मोह लिया है। आज बिलासपुर में 50 हज़ार 33 पुलिस के जवानों के साथ यहां की महिलाओं, छात्राओं व युवतियों ने रक्षाबंधन की सेल्फी ली है। इस अभियान की सफल होने पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ एच शेख ने पुलिस के जवानों व शहरवासियों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि यह अभियान गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। यह बिलासपुर पुलिस के नाम एक और बड़ी उपलब्धि होगी। उल्लेखनीय है कि इसमें पुराना रिकॉर्ड 13,598 सेल्फी का है जबकि बिलासपुर पुलिस ने एक ही दिनों में 50,033 सेल्फी का इतिहास रच दिया है।

भारत माता स्कूल का रहा विशेष योगदान

इस मुहिम को सफल बनाने में शहर के भारत माता स्कूल का विशेष योगदान रहा, इसके लिए पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने भारत माता स्कूल की छात्राओं व शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘राखी विथ खांखी’ के इस अभियान को सफल बनाने में भारत माता स्कूल का विशेष योगदान रहा है। यहां की छात्राओं ने 2 दिनों तक शहर में अलग-अलग जगहों पर स्ट्रीट प्ले के माध्यम से ‘राखी विथ खांखी’ अभियान के लिए लोगों को जागरुक किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया।