रायपुर. गोकुल नगर क्षेत्र के रहने वाले सैकड़ों लोगों ने आज भाटागांव स्थित जोन कार्यालय 6 का घेराव किया. घेराव करने पहुंचे लोगों का कहना है की क्षेत्र में सार्वजनिक नल कनेक्शन लगवाने के नाम पर प्रत्येक घर से 8-8 हजार रुपये की वसूली की गई है, करीब 100 घरों से यह राशि ली गई. लेकिन इसके बाद भी जब क्षेत्र में सार्वजनिक नल नहीं लगवाया गया तो उन्होंने आज जोन कार्यालय का घेराव करते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. लोगों का यह भी आरोप है कि इस पूरे मामले में ठेकेदार सहित निगम कर्मी भी शामिल हैं. जिनकी मिली भगत से इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया है. इस घेराव में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल थीं.

घेराव के बारे में जानकारी मिलते ही विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर प्रमोद दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे. सबसे पहले स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली फिर जिन निगम कर्मियों का नाम इस मामले सामने आ रहा है उनको फटकार लगाई गई. मौके पर ही मौजूद महापौर प्रमोद दुबे और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए जोन कमिश्नर को निर्देश दिया.