DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने जेल वार्डर और पीजीटी टीचर समेत 2119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सर्वाधिक 1676 वैकेंसी जेल वार्डर की है जिसके लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर 07 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती में 892 पद अनारक्षित हैं। 558 ओबीसी, 312 एससी, 148 एसटी और 209 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
पद, योग्यता और वैकेंसी
- जेल वार्डर (पुरुष) – किसी भी विषय से 12वीं पास- 1676 वैकेंसी
- आयु सीमा – 18-27 वर्ष। ओबीसी को तीन साल व एससी एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी।
- लंबाई कम से कम 170 सेमी हो।
- सीना- 81 सेमी। फुलाव के साथ 85 सेमी। 5 सेमी फुलाव जरूरी।
- चयन- लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट।
- फिजिकल टेस्ट में 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा।
- 13 फीट लंबी और 3.9 फीट ऊंची कूद मारनी होगी।
- वेतन – 21,700 – 69100 लेवल-3
अन्य पद
- मलेरिया इंस्पेक्टर – मैट्रिक + डिप्लोमा + 3 साल का अनुभव- 37 वैकेंसी
- आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट – मैट्रिक + आयुर्वेदिक कोर्स + 2 साल का अनुभव- 8 वैकेंसी
- पीजीटी (इंजीनियरिंग ग्राफिक्स – पुरुष व महिला) – इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर में डिग्री – 7 वैकेंसी
- पीजीटी (अंग्रेजी, संस्कृत, कृषि आदि) – पीजी + बी.एड या समकक्ष
- पीजीटी अंग्रेजी पुरुष – 64 वैकेंसी
- पीजीटी अंग्रेजी महिला – 29 वैकेंसी
- पीजीटी संस्कृत पुरुष- 6 वैकेंसी
- पीजीटी संस्कृत महिला -19 वैकेंसी
- पीजीटी हॉर्टिकल्चर पुरुष- 1 वैकेंसी
- पीजीटी एग्रीकल्चर पुरुष- 5 वैकेंसी
- डोमेस्टिक साइंस टीचर- गृह विज्ञान में स्नातक + बी.एड- 26 पद
- सहायक (ऑपरेशन थियेटर आदि) – 10+2 + संबंधित कोर्स- 120 पद
- तकनीशियन (ऑपरेशन थियेटर आदि) – 10+2 + कोर्स + 5 साल का अनुभव- 70 पद
- फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) – मैट्रिक + 2-वर्षीय प्रशिक्षण- 19 पद
- प्रयोगशाला तकनीशियन – बी.एससी. + 2 वर्ष का अनुभव- 30 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान/सूक्ष्म जीव विज्ञान) – पीजी या स्नातक + अनुभव- 2 पद
आवेदन फीस
- जनरल व ओबीसी – 100 रुपये
- एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग – कोई फीस नहीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक