Bihar Jobs News: अगर आप बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती (CSBC), पटना ने बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 4361 पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है.
दोनों उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत बिहार पुलिस, विशेष सशस्त्र पुलिस बल और अन्य इकाइयों में ड्राइवर कांस्टेबल पदों पर महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता मापदंड
- चालक सिपाही के मूल पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) पास या समकक्ष अनिवार्य है.
- उम्मीदवार के पास हल्का मोटर वाहन/भारी मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी. कट ऑफ तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र सीमा आरक्षण कोटिवार निम्न रहेगी.
- गैर आरक्षित कोटि के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष.
- पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष.
- पिछडा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष.
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के सभी अभ्यर्थियों तथा Transgender कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष.
बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के पद पर पूर्व में अथवा पूर्व से संविदा नियोजित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में संविदा नियोजन की अवधि तक की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी. लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा मेरिट सूची का आधार नहीं होगी. लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक होगी और शारीरिक दक्षता परीक्षा मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए अर्हक होगी.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 675 रुपये है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर आवेदन सबमिट करें.
ये भी पढ़े- Bihar News: एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर भड़के किसान नेता, संयुक्त किसान मोर्चा ने की बर्खास्तगी की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें