कानपुर. रेग्यूलर बेसिस पर विभिन्न पदों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर (IIT) ने आवेदन मांगे हैं. आप भी इच्छुक हैं, और अगर योग्य उम्मीदवार हैं तो IIT कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://iitk.ac.in पर जाकर इसका पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई शाम 5 बजे तक है. 21 खाली पदों पर होगी भर्ती.

IIT कानपुर रिक्रूटमेंट वैकेंसी डिटेल्स

ग्रुप A पोस्ट- असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Liaison एंड हॉस्पिटैलिटी) –स्टूडेंट् काउंसलर -2, करियर डेवलेपमेंट ऑफिसर-1

ग्रुप B पोस्ट- कैटरिंग मैनेजर –1, जूनियर सुपरीटेंडेंट-3, जूनियर टेक सुपरीटेंडेंट (सीसीएफ- केंद्रीय क्रायोजेनिक्स फैसिलिटी) -2, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर -4 जूनियर इंजीनियर-1

ग्रुप C पोस्ट-जूनियर टेक्नीशियन –3, जूनियर इंजीनियर-2, ड्राइवर Gr.II  -1

इसे भी पढ़ें- भारतीय टीम ने पूरा किया क्वारंटाइन अवधि, स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दिए खिलाड़ी …

बता दें कि IIT कानपुर रिक्रूटमेंट वैकेंसी के ग्रुप A पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है और ग्रुप B और C पदों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं, इन ग्रुप पोस्ट्स में इसकी आयु सीमा ग्रुप A पदों के लिए 21 से 45 वर्ष, ग्रुप B पदों के लिए 21 से 35 वर्ष और ग्रुप C पदों के लिए 21 से 30 वर्ष तक तय किया गया है.

ये है आवेदन पत्र भेजने का पता

बता दें कि IIT कानपुर के रेग्यूलर कर्मचारियों और प्रोजेक्ट कर्मचारियों, सरकारी/अर्ध-सरकारी/PSUs में सेवारत उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट सेल्फ अटेस्टेड कर उचित चैनलों के माध्यम से इस पते पर भेजना होगा- “ वहीं, रिक्रूटमेंट सेक्शन, रूम नंबर-224  दूसरी मंजिल (फैकल्टी बिल्डिंग), IIT कानपुर-208016 (यू.पी.). आवेदन वाले लिफाफे के ऊपर “पद के लिए आवेदन …” लिखा होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Tandoor से ड‍िज‍िटल डेब्‍यू करने जा रही एक्‍ट्रेस Rashami Desai, सामने आया नया गाना …

अन्य उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट को कोई हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है. डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए IIT की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ या https://iitk.ac.in/new/recruitment चेक सकते हैं.