चंडीगढ़। पंजाब में जल्द ही शिक्षा विभाग में नई भर्तियां होंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिक्षा विभाग में अलग-अलग कैडरों से संबंधित खाली पड़े 10 हजार 880 पदों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. सोमवार को सीएम चन्नी ने विभिन्न विभागों की उच्चस्तरीय मीटिंग ली. उन्होंने शिक्षा को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि वे बच्चों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने प्राइमरी स्कूलों में 2000 शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती करने के भी निर्देश दिए, ताकि स्कूली बच्चे सेहतमंद बन सकें.

CM चन्नी का अनोखा अंदाज, अपने ‘उड़नखटोले’ पर बिठाकर बच्चों को कराई आसमान की सैर, कहा- ‘इन्हें देख बचपन की ख्वाहिश याद आ गई’

 

सीएम ने हर गांव में क्लस्टर बनाने के लिए कहा. चरणजीत सिंह चन्नी ने प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल वाले गांव में एक शारीरिक शिक्षा ट्रेनर की सेवाओं की व्यवस्था पर विचार करने के निर्देश भी स्कूल शिक्षा विभाग को दिए. उच्च स्तरीय बैठक में उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ राज कुमार वेरका, शिक्षा मंत्री परगट सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुसन लाल, प्रमुख सचिव (वित्त) केएपी सिन्हा, सचिव (सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास) राजी पी श्रीवास्तव और प्रमुख सचिव मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान आलोक शेखर मौजूद रहे.

 

रमसा के 1000 हेडमास्टर और टीचरों की वेतन संबंधी मांग भी मंजूर

इसके अलावा मुख्यमंत्री चन्नी ने अलग-अलग यूनियनों से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और हिदायत दी कि विभाग उनकी मांगों को जांचने के बाद वित्त विभाग के पास मामला उठाए. रमसा के अधीन भर्ती किए गए लगभग 1000 हेडमास्टरों और अध्यापकों की लंबे समय से लंबित मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को वेतन के लिए राज्य का बनता हिस्सा जारी करने के निर्देश दिए, जिस पर भारत सरकार (2016 में) की ओर से ऊपरी सीमा पर कट लगाया गया था. इससे सरकारी खजाने पर लगभग 3.2 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

 

स्वास्थ्य विभाग में 3400 पद पर भर्ती को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में लगभग 3400 अलग-अलग पदों की भर्ती को मंजूरी दे दी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आंगनबाड़ी, आशा वर्करों और अन्य स्वास्थ्य वर्करों को शामिल करने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मीटिंग में लाने के आदेश दिए.

 

संगरूर में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री चन्नी ने एलान किया कि वह जल्द ही कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कालेजों का शिलान्यास करेंगे. चन्नी ने यह भी एलान किया कि संगरूर में 100 प्रतिशत सरकारी फंडिंग से संगरूर में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा.