Xiaomi ने हाल ही में भारत में नई Redmi 12 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें 4G और 5G वेरिएंट शामिल हैं. लॉन्च के तुरंत बाद से इन दोनों फोन की डिमांड काफी ज्यादा रही है. Redmi 12 5G अमेजन फ्रीडम सेल के पहले दिन अमेजन इंडिया का सबसे अधिक बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बना.

इस महीने की शुरुआत में Xiaomi ने घोषणा की थी कि उसने पहली सेल में Redmi 12 सीरीज के तीन लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं. इसमें देश में एमेजॉन, Flipkart, Mi.com और रिटेल स्टोर्स के जरिए हुई सेल्स शामिल थी. हालांकि, स्मार्टफोन्स की इस सीरीज में Redmi 12 5G को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वजह से यह एमेजॉन पर सबसे अधिक बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बना है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एमेजॉन पर केवल एक दिन में यह बजट स्मार्टफोन पूरी तरह बिक गया. इसके लिए एमेजॉन को देश भर से ऑर्डर्स मिले थे. इससे यह पता चलता है कि 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में इसकी बड़ी संख्या में बिक्री हो रही है.

अमेज़ॅन इंडिया के वायरलेस और होम एंटरटेनमेंट के निदेशक रंजीत बाबू ने कहा, “हम अमेजनडॉटइन पर नए रेडमी 12 5जी के सफल लॉन्च के लिए शाओमी इंडिया टीम को बधाई देना चाहते हैं. ऑल-राउंडर स्मार्टफोन अमेजनडॉटइन पर 10,000-15,000 रुपये के सिग्‍मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला 5जी स्मार्टफोन बन गया है.

“उन्होंने कहा, “यह सफलता हमारे विश्वास को दोहराती है कि अमेजनडॉटइन उन लोगों के लिए पसंदीदा बाज़ार है जो भारत की 5जी क्रांति में शामिल होना चाहते हैं. हमें पूरे भारत में ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए शाओमी के साथ हमारी निरंतर भागीदारी पर गर्व है. “रेडमी 12 5जी भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें चौथी पीढ़ी के स्नैपड्रैगन 2.5G प्रोसेसर है, जिसमें फ्लैगशिप-स्तरीय 4एमएम आर्किटेक्चर है, जो तेज कनेक्टिविटी के लिए 5जी क्षमताओं को कुशलता से अनलॉक करता है.