इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रेडमी ने अपने भारतीय ग्राहकों को अपने स्मार्ट टीवी सीरीज में एक नए डिवाइस का तोहफा पेश किया है. कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Smart Fire TV 32 को लॉन्च किया है. कंपनी ने नए डिवाइस का केवल एक ही वैरिएंट पेश किया है. यही नहीं खास बात ये है कि नया डिवाइस कंपनी ने एक अफोर्डेबल रेट पर लॉन्च किया है.

Redmi Smart TV Design

नए Redmi Smart TV में मैटेलिक-बेजेल-लेस डिजाइन है. इसके अलावा यह बॉटम-फायरिंग स्पीकर्स और एयरप्ले सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इस टीवी पर इमर्सिव ऑडियो और शानदार विजुअल का एक्सपीरियंस मिलेगा. यह 720p रेजलूशन वाला HD-Ready स्मार्ट टेलीविजन है, इसके साथ यूजर केबल टीवी पर HD चैनल देख सकते हैं. इसमें सेट-टॉप बॉक्स और गेमिंग कंसोल को जोड़ने के लिए कई HDMI पोर्ट दिए गए हैं.

Redmi Smart Fire TV 32 Features

Redmi Smart Fire TV 32 को अलग- अलग ब्रांड के फायर टीवी एडिशन टेलीविजन जैसे ही एक फैमिलियर फायर टीवी यूजर इंटरफेस के साथ लाया गया है. अगर आप अमेजन के फायर टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस जैसे कि सेकंड जेनेरेशन फायर टीवी क्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो भी रेडमी के नए डिवाइस को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे. यह Fire OS 7 के साथ पेश हुआ है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो, डिवाइस में ब्लूटुथ 5 और डुअल बैंड वाईफाई का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में AirPlay और Miracast का सपोर्ट भी मिलता है. टेलीविजन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, AV इनपुट शॉकेट और वायर्ड हेडफोन और स्पीकर कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm के शॉकेट के साथ आता है.

रेडमी के फायर टीवी में वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन के लिए Ethernet पोर्ट और एंटेना शॉकेट की व्यवस्था की गई है. रेडमी का टेलीविजन 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

क्रोमकास्ट या गूगल असिस्टेंट सपोर्ट नहीं

एक बात पर ध्यान देना जरूरी है कि अमेजन अभी नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने का विकल्प FireTV Stick के साथ देता है, जिसमें FireOS मिलता है. नए टीवी में उसके जैसा ही सॉफ्टवेयर इंटरफेस मिल सकता है. हालांकि, नए टीवी में गूगल का Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम ना मिलने के चलते गूगल प्ले स्टोर और क्रोमकास्ट का सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसमें अमेजन ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा.

Redmi Smart TV Price

Redmi Fire TV को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसे 21 मार्च से Amazon और Mi.com पर खरीदा जा सकेगा. कस्टमर इस टीवी को खरीदने पर कुछ बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 11,999 रुपये हो जाती है. Redmi Fire TV को इको-फ्रेंडली पैकेजिंग में डिलीवर किया जाएगा.