Redmi Note 13 Pro Plus 5G का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है जिसे कंपनी ने अब अधिकारिक रूप से टीज भी कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शाओमी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फोन को टीज किया गया है. इस नए कलर को मिस्टीक सिल्वर (Mystic Silver) नाम दिया गया है. यानी फोन सिल्वर फिनिश में आएगा. यह लिमिटिड एडिशन में लॉन्च होने वाला फोन है. फोन के रियर पैनल पर कंपनी ने एक शानदार डिजाइन दिया है जो X की आकृति बनाता है. लोगो देखने में आकर्षक है और फोन पर सुंदर लगता है.

Redmi Note 13 Pro Plus 5G इससे पहले Fusion White, Fusion Black और Fusion Purple कलर में उपलब्ध है. फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है. यानी बेहतरीन एचडी कंटेंट का सपोर्ट इसमें दिया गया है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है. प्रोसेसिंग की बात करें तो यह MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिप के साथ आता है. इसमें 16GB रैम, और 512GB स्टोरेज मिलती है. ग्राफिक्स के लिए Mali G610 MC4 GPU का सपोर्ट है.

Redmi Note 13 Pro Plus ऑफर

Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 31,999 रुपये है. इस फोन पर HDFC, SBI, Axis, ICICI और दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट भी ले सकते हैं. ऐसे में फोन को 26,999 रुपये की इफेक्टिंग प्राइस पर खरीदने का मौका है. ये ऑफर इस फोन के सभी वेरिएंट पर उपलब्ध हैं.

Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करता है. फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में MediaTek Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है.

रेडमी के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 200MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS फीचर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में 8MP और 2MP के दो और कैमरे मिलते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है. यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H