Redmi Pad Pro 5G And Redmi Pad SE 4G : Redmi ने दो दमदार टैबलेट Pad Pro 5G और Pad SE 4G भारत में लॉन्च किए हैं. इसके अलावा शाओमी ने अपने मिड बजट स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi के लिमिटेड Panda Edition भी भारत में उतारा है. रेडमी के ये दोनों टैबलेट बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. वहीं, Xiaomi 14 Civi के इस लिमिटेड एडिशन को 12GB रैम, तीन स्पेशल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G की कीमत
Redmi Pad Pro को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, जिसकी कीमत है 21,999 रुपये. वहीं 8GB RAM, 128GB स्टोरेज की कीमत है 24,999. इसके तीसरे 8GB RAM और 256GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. अब Launch Offer की बात करें, तो HDFC और ICICI बैंक कार्ड के जरिए टैब को 2000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं. इस टैब की सेल 2 अगस्त दोपहर 12 बजे Flipkart, Amazon India और Xiaomi पर शुरू होगी.
बात करें Pad SE 4G की तो इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 10,999 रुपये, वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकेंगे 11,999 रुपये में, साथ में कवर खरीदेंगे तो उसकी कीमत है 999 रुपये है. लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा. इस टैब की सेल 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart, mi.com और Xiaomi पर शुरू होगी.
Redmi Pad Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Pad Pro 5G में 12.1 Inch का डिस्प्ले सपोर्ट दिया है, जो 120Hz के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 600 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिया है. Redmi Pad Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 8GB Ram और 256GB स्टोरेज मिलेगी. इसमें 1.5TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. Redmi Pad Pro 5G में 8MP का प्राइमरी कैमरा लेंस है, जो रियर पैनल पर है. इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. दमदार एंटरटेनमेंट के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है.
इस टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है. यह टैबलेट Xiaomi HyperOS Android 14 बेस्ड है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑप्शनल 5G सपोर्ट दिया है. इसमें वाईफाई 6, GPS और Bluetooth v5.2 दिया है.
Redmi Pad SE 4G स्पेसिफिकेशन्स
अब बात करते हैं, रेडमी पैड SE 4G की तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.7 इंच का HD LCD डिस्प्ले मिल रहा है. यह टैबलेट एंडरॉयड 14 पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस टैबलेट में MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया है, जो 4GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज से लैस है. हालांकि, इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें भी 8MP का मेन कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इस पावर देने के लिए इसमें 18W फास्ट सपोर्ट के साथ 6,650mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर 3.5 मिमी हेडफोन जैक, टॉर्क 5.4, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डॉल्बी एटमॉस मिलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक