हथियारों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ बठिंडा की तलवंडी साबो पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नामजद युवकों की पहचान निखिल रांघडा, रणजीत सिंह निवासी गांव भागीबांदर और भिंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी निखिल और रणजीत को गिरफ्तार कर उनसे तीन हथियार भी बरामद कर लिए हैं। तीसरे आरोपी भिंदर सिंह की तलाश जारी है।
थाना तलवंडी साबो के सब इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को थाना तलवंडी साबो पुलिस को सूचना मिली थी कि निखिल नामक युवक अपने साथी रणजीत सिंह एवं भिंदर सिंह के साथ मिलकर हथियारों समेत वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देता है। ऐसा करके उक्त युवक हथियारों को बढावा दे रहे हैं और माहौल को खराब कर रहे हैं।
demo pic
पुलिस ने मामले में सबूत इकट्ठे कर निखिल, रणजीत, भिंदर के खिलाफ केस दर्ज कर निखिल और रणजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 30.6 स्पोटिंग लाइफ राइफल, 32 बोर के दो पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के तीसरे साथी भिंदर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- मौत का आखिरी सफरः 3 बाइक सवार युवकों को कार ने मारी ठोकर, डिवाइडर से जा टकराए तीनों, और…
- जल्द ही संजय गांधी जैविक उद्यान में फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, एक साथ 120 लोग बैठकर उठा सकेंगे झरने का लुफ्त
- लोगों की जान से खिलवाड़: यहां बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक, आखिर कब होगी कार्रवाई ?
- पंजाब रोडवेज और पनबस पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन करेगी सीएम हाउज का घेराव
- CG News: कार ने बछड़े को 1 किमी तक घसीटा… मां ने दूसरी गायों के साथ मिलकर कार चालक को दौड़ाया, देखें पूरा Video