हथियारों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ बठिंडा की तलवंडी साबो पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नामजद युवकों की पहचान निखिल रांघडा, रणजीत सिंह निवासी गांव भागीबांदर और भिंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो के तौर पर हुई है।

पुलिस ने आरोपी निखिल और रणजीत को गिरफ्तार कर उनसे तीन हथियार भी बरामद कर लिए हैं। तीसरे आरोपी भिंदर सिंह की तलाश जारी है।
थाना तलवंडी साबो के सब इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को थाना तलवंडी साबो पुलिस को सूचना मिली थी कि निखिल नामक युवक अपने साथी रणजीत सिंह एवं भिंदर सिंह के साथ मिलकर हथियारों समेत वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देता है। ऐसा करके उक्त युवक हथियारों को बढावा दे रहे हैं और माहौल को खराब कर रहे हैं।

demo pic
पुलिस ने मामले में सबूत इकट्ठे कर निखिल, रणजीत, भिंदर के खिलाफ केस दर्ज कर निखिल और रणजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 30.6 स्पोटिंग लाइफ राइफल, 32 बोर के दो पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के तीसरे साथी भिंदर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- Rajasthan News: 16 साल पहले निगला था सिक्का, अब डॉक्टरों ने बाहर निकाला… युवती के चेहरे पर लौटी खुशी
- Katni में दर्दनाक हादसा: रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, देर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा
- उत्तराखंड की सड़कों का बदलेगा स्वरूप, CM धामी ने दर्जनभर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की राशि
- कलेक्टर ने मिलने से किया इनकारः चक्काजाम की चेतावनी के साथ कार्यालय के सामने बैठे धरने पर तब पहुंचे Collector और आदिवासियों की सुनी समस्याएं
- ‘चच्चू से बेहतर कौन जान सकता है…’, CM योगी ने शिवपाल पर कसा तंज, बोले- दूसरों को उपदेश देने के बजाय उसे आचरण में उतारे