चेतन योगी, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के प्रशासनिक महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उज्जैन ईओडब्ल्यू ने नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगेहाथों ट्रैप कर लिया। ईओडब्ल्यू ने देवास में पदस्थ नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी नायब तहसीलदार ने तीन फाइलों के निराकरण के लिए 40 हजार रुपए की मांग की और 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। इसी रकम की किस्त लेते ईओडब्ल्यू ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

सियासी बवाल के बाद बैक फूट पर आया अंजुमन इस्लामिया कमेटीः शुक्रवार को छुट्टी का आदेश लिया वापस, 

समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी

दरअसल फरियादी ताराचंद पटेल, निवासी नागौरा ने 27 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ईओडब्ल्यू अधिकारी अमित कुमार बट्टी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम देवास पहुंची। केमिकल से सने रुपए जैसे ही आरोपी नायब तहसीलदार ने लिए टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। ईओडब्ल्यू अधिकारी ने बताया कि, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत की जा रही है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

रील बनाने वाले रियल लाइफ में पकड़ाया

आर्थिक अपराध शाखा उज्जैन की टीम ने देवास के अतिरिक्त तहसीलदार हर्षल बहरानी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। हर्षल बहरानी का बनाया हुआ पहले का एक वीडियो ट्रैप होने के बाद सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रील बनाने वाले रियल लाइफ में घूस लेते गिरफ्तार हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H