लखनऊ. महाकुंभ में गुरुवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावरों ने कल्याणी नंद के 3-4 शिष्यों पर भी हमला कर घायल किया है. कल्याणी नंद और उनके शिष्यों को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया. महामंडलेश्वर पर हमले की घटना को लेकर सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने आरोप लगाया है कि ‘योगी राज में यूपी बर्बाद और तबाह हो गया है’.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर जानलेवा हमला, 3-4 शिष्य भी हुए घायल

सपा के मीडिया सेल ने X पर इस संबंध में पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि ‘प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ गैंगवॉर का अड्डा बन गया है, इस महाकुंभ में भगदड़ में मौतें हुईं, अव्यवस्थाओं के कारण जानें गईं, ना मालूम कितनी तकलीफें लोगों ने उठाईं, भाजपा/योगी सरकार ने अनगिनत भ्रष्टाचार किए और महापाप किए और अब लगातार महाकुंभ से चाकूबाजी, हमले, गोलीबारी की खबरें आना बेहद चिंताजनक है.’ आगे उन्होंने लिखा है कि सीएम योगी यूपी संभालने में पूर्णतः अक्षम हैं. ‘योगी राज में यूपी बर्बाद और तबाह हो गया है’

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पर भी हुआ था हमला

बता दें कि बीते 9 फरवरी को किन्नर अखाड़े की जगद्गुरू हिमांगी सखी पर भी जानलेवा हमला हुआ था. हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हुई थीं. आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगा था. इस हमले को ममता कुलकर्णी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा था, क्योंकि हिमांगी सखी ने महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर लगातार सवाल खड़े किए थे. किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला करने वाले फॉर्च्यूनर से पहुंचे थे. जहां पहुंचकर हमलावरों ने तोड़फोड़ की थी. हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.