बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली सरकार के बुलडोजर एक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने कहा है कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए किसी के घर को तोड़ना उचित नहीं है.
मायावती ने लिखा कि ‘दिल्ली में सरकार द्वारा वर्षों से रह रहे गरीबों व मजदूरों के घरों को बिना पुर्नवास की व्यवस्था किए, तोड़ा जाना उचित नहीं, सरकार पहले इनके लिए पुर्नवास व वहां सभी जरूरी सुविधायें देने का प्रबन्ध करके, तब उन्हें हटाएं, तभी इन गरीब मजदूरों के साथ न्याय होगा. यही सभी की मांग है’.
इसे भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला : पर्यटन को मिलेगी वैश्विक पहचान, बैंकॉक में की जाएगी UP टूरिज्म की ब्रांडिंग
बता दें कि बीते 1 जून को दिल्ली के जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में 300 से ज्यादा झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था. रविवार को यह ध्वस्तीकरण स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के द्वारा किया गया. प्रशासन के मुताबिक यह पूरा इलाका अवैध तरीके से कब्जा किया गया था और कार्रवाई से पहले नोटिस दिया गया था. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिन्होंने विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जों को हटा दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें