कोरबा। कटघोरा को जिला बनाए जाने को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के बीच नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार कटघोरा को 15 अगस्त तक जिला नहीं बनाती तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

उन्होंने यह ऐलान उस वक्त किया है जब जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ पिछले 64 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुए हैं. धरना स्थल पर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कटघोरा क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए जिले का दर्जा जरुरी है.