शब्बीर अहमद, भोपाल। हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी नेता एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस उषा ठाकुर ने विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी को लेकर एक आजीबोगरीब बयान दिया है. विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि अगर ऐसे ही मांग उठती रही तो 365 दिन छुट्टी ही घोषित कर देते हैं.

इसे भी पढे़ं : पुल पार करते समय तेज बहाव में बहा नाबालिग, तलाश में जुटी SDRF की टीम

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोई भी दिवस हो तो उस पर खूब काम होना चाहिए. आदिवासियों की तरह खूब करना चाहिए. आदिवासी छुट्टी लेकर क्या करेंगे, खूब काम करें. उन्होंने कहा कि ये मांग आम आदमी की नहीं है, ये वर्ग विशेष की है.

इसे भी पढे़ं : MP: CM House में BJP विधायक दल की बैठक शुरु, विधानसभा में विपक्ष के हमले से निपटने के लिए बनेगी रणनीति

बता दें कि इसके पहले भी मंत्री उषा ठाकुर ने को लेकर विवादित बयान दिया था. जहां किसानों ने उन्हें नदी की समस्या के बारे में बताया. जिस पर मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि तुम ऐसी विचित्र जगह बसे ही क्यों हो.

इसे भी पढे़ं : MP के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे बारिश से मिल सकती है राहत, उत्तरी अंचल में बने रहेंगे बाढ़ जैसे हालात