रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरती नजर आ रही है. आज भी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एकात्म परिसर का घेराव कर दिया है जो कि पूर्व में भाजपा का प्रदेश कार्यालय हुआ करता था और वर्तमान में यहां भाजपा के जिला स्तर के बैठके सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होते है.
भाजपा के इसी कार्यालय के सामने आज सुबह से ही जनता कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू और विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी भी मौजूद है. उनके साथ विधायक सियाराम कौशिक और आरके राय भी मौजूद है.
इस दौरान जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. ये कार्यकर्ता राज्य की भाजपा सरकार से चुनाव के समय किसानों को किये गये वादे को याद दिलाते हुए उसे पूरा करने की मांग की है. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया. गिरफ्तार होने वालों में ऋचा जोगी भी शामिल है.
इसी बीच ऋचा जोगी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘प्रदेश सरकार का यह आखिरी साल और आखिरी सत्र साबित होगा’.
बता दें कि आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जिसे देखते हुए जहां एक ओर कांग्रेस ने सरकार पर पिछले चुनाव में किये गये उनके वादों को पूरा करने के लिए सदन में घेरने की योजना बनाई है, वहीं दूसरी ओर जेसीसी सदन के बारह सड़क पर सरकार किसानों के किये गये वादों को पूरा करने के लिए दवाब बनाने में जुट गई है.