रायपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी का शनिवार सुबह 9 बजे देहावसान हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कमला दीदी के निधन पर राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है.

श्रद्धेय कमला दीदी का पार्थिव शरीर आज दोपहर 12 बजे से आम लोगों के दर्शनार्थ विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर में रखा गया है. रविवार को दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कमला दीदी के निधन पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शोक जताया है.

राज्यपाल ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की क्षेत्रीय प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं उनके अनुयायियों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कमला दीदी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के निधन का समाचार दुखद है. ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया. हर महत्वपूर्ण अवसर पर वे मुझसे मिलने के लिए मेरे निवास आया करती थीं.

इसे भी पढ़ें –  कुम्हारी फ्लाईओवर हादसा, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज : CM बघेल ने जताया शोक, घायल बच्ची की बेहतर इलाज के दिए निर्देश

CG में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में हादसा : ब्रिज से गिरकर पति-पत्नी की मौत, बच्ची घायल, एयरबैग खुलने से कार चालक की बची जान

मौसम अपडेट : ‘मिडमैन डॉस’ का असर, छत्तीसगढ़ में छाए बादल, वर्षा की संभावना, इन राज्यों में हो रही बारिश…

IND vs BAN के बीच तीसरा वनडे आज : राहुल करेंगे कप्तानी, क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

हिमाचल प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा : CM को लेकर सस्पेंस बरकरार, अब दिल्ली से होकर हिमाचल पहुंचेगा फैसला, जानिए किसका नाम आगे…