गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर गोरखपुर में प्रदेश की पहली रीजनल फिल्म सिटी के बनाने जा रही है. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. जीडीए ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जगह भी चिन्हित कर ली है. नदौर में प्रशासन से इसके लिए 100 एकड़ जमीन मांगी है. प्रशासन के मुहर लगाते ही कार्य शुरू हो जाएगा.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने जिला प्रशासन से इसके लिए 100 एकड़ जमीन की मांग की है. रीजनल मिल्म सिटी के इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव भी मिले हैं. बीते रोज GDA की टीम ने मुंबई से आए फिल्म उद्योग के अधिकारियों संग नदौर ताल का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- शिक्षिका से I Love You और छेड़छाड़ का मामला; FIR के बाद परिजनों ने टीचर से की मारपीट, 2 छात्र समेत स्टूडेंट की मां गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इस रीजनल फिल्म सिटी से भोजपुरी के साथ ही प्रदेश में आने वाले दिनों में अवध, बुंदेलखंडी, बृज व अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के उभरने की संभावना है. ऐसे में गोरखपुर में रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना से इन संभावनाओं को बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग के कर्मचारी का चालान काटना पड़ा महंगा, लाइनमैन ने काट दी पुलिस चौकी की बिजली

GDA उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि कला, संस्कृति को बढ़ावा देने एवं रोजगार के अवसर पैदा करने में रीजनल फिल्म सिटी काफी कारगर होगी. यहां इसकी काफी संभावनाएं हैं. गोरखपुर एवं कुशीनगर हवाई सुविधा होने से कनेक्टिविटी काफी बेहतर है. सड़क एवं रेलमार्ग से भी गोरखपुर के जुड़े होने एवं अच्छे होटल के कारण भी यहां काफी संभावनाएं हैं.

इसे भी पढ़ें- आजम खान ने 27 महीने जेल के दर्द को बयां कर मांगा वोट, कहा- मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक