कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संभागीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की।  इसके साथ ही कॉन्क्लेव को सफल बनाने के किस तरह से प्रयास किया जा सकते हैं, इसको लेकर निर्देश दिए। 

CM Mohan Gwalior Visit: ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव, लाडली बहनों से बंधवाई राखी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर रीजनल कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल कॉन्क्लेव हो रही है। जिसमें ग्वालियर अंचल के सभी जिलों के अंदर विकास के कामों के साथ ही रोजगार परक उद्योग लाने के लिए काम किया जाएगा। बेंगलुरु से बड़े प्रस्ताव भी मिले हैं, यह पूरे मध्य प्रदेश के लिए बड़ा मौका होगा। ग्वालियर के बाद सागर संभाग फिर रीवा संभाग में भी रोजगार उद्योग बढ़ाने के लिए इसी तरह के रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे। 

VIDEO: बढ़ते नशे के कारोबार पर मंत्री विजयवर्गीय का बयान, बोले- दोषियों को किया जाएगा तड़ीपार

रीजनल कॉन्क्लेव को लेकर बड़ा उत्साह है- मोहन यादव

सीएम ने कहा उद्योग का विविध क्षेत्र दिख रहा है, इस बात का संतोष है कि हमारे छोटे समूह से लेकर कुटीर उद्योग, एमएसएमई, हेवी इंडस्ट्री सभी सेक्टर में हम बहुत तेजी से प्रयास कर रहे हैं और अपेक्षित परिणाम भी मिल रहे हैं। आने वाले समय में यह इकोनॉमी बढ़ाने की दिशा में एक ठोस कदम होगा। ग्वालियर के इस कॉन्क्लेव के लिए मैं अभी से आमंत्रित करता हूं, जो भी हमारे निवेशक और उद्योगपति उद्योग चला रहे हैं वह अपनी इकाई को बढ़ाने का काम करें। जो एक धंधे से दूसरा धंधा करना चाहते हैं, ऐसे निवेशक आगे आए, जो स्थानीय निवेशक और उद्योगपति हैं उनको काम में प्राथमिकता दी जाएगी। उसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों का भी हम स्वागत करेंगे, पूरे क्षेत्र में इस रीजनल कॉन्क्लेव को लेकर बड़ा उत्साह है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m