कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Regional Tourism Conclave: रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के पहले दिन इंफ्लुएंसर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में MP टूरिज्म के पीएस शिवशेखर शुक्ला और पंचायत वेब सीरीज फेम एक्टर फैसल मलिक भी मौजूद रहे।
ग्वालियर चंबल अंचल से 100 से अधिक इंफ्लुएंसर शामिल हुए
दरअसल, ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। आयोजन की शुरुआत इंफ्लुएंसर मीट के साथ हुई। जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल से 100 से अधिक इंफ्लुएंसर शामिल हुए। यह सभी इंफ्लुएंसर हिस्टोरिकल, धार्मिक,वाइल्ड लाइफ,नेचर से जुडी फील्ड के चर्चित चहरे रहे। इस दौरान MP टूरिज्म पीएस और इंफ्लुएंसर के बीच अंचल में टूटिज्म को बढ़ावा दिए जाने के विषय में लम्बी चर्चा हुई। साथ ही सभी इंफ्लुएंसर ने अंचल में टूरिज्म के अपने अपने अनुभव भी साझा किये।
मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया
अंचल में टूरिज्म सेक्टर में आम तौर पर किन छोटी-बड़ी कमियों को दूर कर पर्यटकों के अनुभवों को बेहतर बनाने का काम किया जा सकता है इस पर भी मंथन हुआ। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी इंफ्लुएंसर के मध्यप्रदेश सरकार को इन इनिशिएटिव के लिए धन्यवाद दिया।
मशहूर एक्टर फैसल मलिक हुए शामिल
पंचायत वेब सीरीज सहित बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर फैसल मलिक ग्वालियर रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की। उन्होंने MP टूरिज्म को देश मे सबसे बेहतर बताया। फैसल मलिक ने कहा कि उन्होंने पंचायत वेब सीरीज की सीहोर जिले स्थित महोदिया गांव में हुई शूटिंग के दौरान MP के पॉजिटिव अनुभव को बेहद करीब से देखा।
टूरिज्म सेक्टर में बहुत ज्यादा जगह बताई
MP के ग्वालियर चंबल अंचल में टूरिज्म सेक्टर में बहुत ज्यादा जगह बताई है। काफी वेब सीरीज और फिल्मों की अंचल में शूटिंग हो रही है। अंचल में इतिहास,धर्म,वाइल्ड लाइफ सब कुछ है। ऐसे में ग्वालियर चम्बल अंचल MP में अपना अलग स्थान रखता है। फैसल मलिक ने ग्वालियर में आयोजित होने वाले चकरी मेले को देखने की भी इच्छा जाहिर की है।
पंचायत में ‘प्रहलाद चा’ का निभाया किरदार
आपको बता दे कि पंचायत वेब सीरीज में फैसल मलिक ने ‘प्रहलाद चा’ का दिल को छू लेने वाला किरदार निभाया है। वह अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भी काम कर चुके हैं और उन्होंने ‘रिवॉल्वर रानी’ और ‘पड़ गए पंगे’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। फैसल मलिक की अपकमिंग फिल्म थामा का सभी को इंतजार है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें