रायपुर- छोटे भूखंड़ों के पंजीयन प्रक्रिया को सरल करने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार ने 15 जनवरी को पांच डिसमिल से कम भूमि के पंजीयन कराने पर लगे प्रतिबंध को हटाया था. पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग से जारी आंकड़े के अनुसार तीन महीने में कुल 23 हजार से अधिक की रजिस्ट्री हुई है. स्टॉप ड्यूटी से सरकार को 1 अरब 19 करोड़ 46 लाख रुपए का राजस्व मिला है. रजिस्ट्री ड्यूटी में 20 करोड़ 13 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.
तीन महीने में हुआ रिकार्ड पंजीयन-
रायपुर-7471,कबीरधाम-481, कांकेर-127, कोंडागांव-32, कोरबा-341, कोरिया-125, गरियाबंद-149, जशपुर- 96, जांजगीर-चांपा- 793, दंतेवाड़ा-29, दुर्ग-4157, धमतरी-617, नायाणपुर-29, बलरामपुर-69, बलौदाबाजार-943, बस्तर-292, बालोद-354, बिलासपुर-3310, बीजापुर-18, बेमेतरा-591, महासमुंद-581, मुंगेली-454, राजनांदगांव-1172, रायगढ़-413, सरगुजा-385, सुकमा-09, सूरजपुर-112