राजधानी में 1 से 10 सितंबर तक आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojna) के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान दिल्ली के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) केंद्रों पर आयोजित होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में शामिल होने के लिए केवल दो दस्तावेज़, राशन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी। इसके जरिए लोग आसानी से अपने घर के पास ही योजना के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। अब तक दिल्ली में लगभग 4.55 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस 10-दिवसीय अभियान से और अधिक पात्र परिवार योजना के दायरे में शामिल होंगे।

जन्मदर और इस्लाम, जातिगत आरक्षण, PM-CM को हटाने वाला बिल, भाषा विवाद और 75 वर्ष में रिटायरमेंट… संघ शताब्दी समारोह में मोहन भागवत की 10 बड़ी बातें

अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोग अपने घर के पास ही आसानी से आयुष्मान भारत योजना के लिए नामांकन कर पाएंगे। उनका मानना है कि इससे अधिकतम पात्र परिवारों को योजना के दायरे में लाया जा सकेगा। अधिकारी ने उम्मीद जताई कि 10-दिवसीय अभियान पंजीकरण की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की सुव्यवस्थित उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। साथ ही, यह पहल हर घर तक योजना की पहुँच बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

इस पहल में राज्य की वय वंदना योजना और केंद्र की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) दोनों शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य कम आय वाले परिवारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाना और रोगियों के जेब खर्च को कम करना है।

पीएम मोदी जापान पहुंचे; टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर जापानी नागरिकों ने गायत्री मंत्र से भव्य स्वागत किया, प्रवासी भारतीयों से मिले, SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अब तक 5000 से अधिक मरीज इन योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुल लगभग 4.55 लाख कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.28 लाख वय वंदना स्वास्थ्य कार्ड शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में लगभग 140 अस्पताल इस योजना के तहत सूचीबद्ध हैं। इसके अलावा, कई बड़े निजी अस्पतालों सहित लगभग 70 और अस्पतालों को जल्द ही इस योजना में शामिल किए जाने की संभावना है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 1961 तरह के इलाज के लिए निःशुल्क और कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। इसमें दवाओं, अस्पताल में भर्ती, आईसीयू देखभाल और सर्जरी शामिल हैं। योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज भी मिलता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक