रायपुर. लगातार शिकायतों और अनियमितताओं के बाद रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटीज द्वारा अशोका हाईट्स का पंजीयन निरस्त कर दिया है. इसके बाद अब यहां 180 फ्लैट वासियों से कच्चे में (सादी पर्ची में) मेनटेनेंस की राशि वसूली जा रही है.

 वहां रहने वाले लोगों ने इसे लेकर एक और शिकायत कलेक्टर रायपुर से भी की है. जिसमें ये कहा गया है कि सोसायटी के पास लाखों रुपए नगद है. लेकिन फिर भी मैनेजर उसका उपयोग कर्मचारियों के वेतन देने में नहीं कर सकता, क्योंकि नगद राशि अध्यक्ष मैडम के पास है.

इसके अलावा भी सोसायटी में कई प्रकार की समस्याएं अब लोगों को वहां हो रही है. वहां के रहवासियों का कहना है कि यदि स्टॉफ को समय पर वेतन नहीं मिलेगा तो वे काम छोड़ देंगे, जिसका खामियाजा वहां रहने वाले लोगों को उठाना पड़ेगा.