रमेश सिन्हा, बसना। इस साल 1 दिसंबर से महासमुंद के बसना में उप रजिस्ट्री कार्यालय की शुरुआत हो जाएगी, जिससे यहां के लोग काफी खुश हैं. दरअसल यहां के लोग लंबे समय से रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाने की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर उन्होंने विधायक रूप कुमार चौधरी से मुलाकात भी थी.
विधायक रूपकुमारी चौधरी ने लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए प्रयास किए. जिसका नतीजा है कि राज्य सरकार ने बसना में उप रजिस्ट्री कार्यालय खोलने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
राजपत्र में प्रकाशन के मुताबिक, महासमुंद जिले के 226 गांव जो पहले सराईपाली उप जिले में सम्मिलित थे, वे अब बसना रजिस्ट्रीकरण उप जिला में शामिल होंगे और रजिस्ट्री के लिए अब किसानों और दूसरे लोगों को लंबी दूरी का सफर तय करना नहीं पड़ेगा.
उप रजिस्ट्री कार्यालय के लिए राज्य सरकार के वाणिज्यकर (पंजीयन) विभाग से 2 नवंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है. लोगों ने क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया है.
वहीं विधायक रूपकुमारी चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का आभार जताया है.