शिव शंभू, कोरिया। रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला कोरिया जिले के खड़गवां क्षेत्र में सामने आया है. जहां देवर ने अपनी विधवा भाभी को पहले शादी करने का झांसा दिया और फिर उसे अपनी पत्नि की तरह रखकर दस सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया और जब महिला ने बार-बार शादी करने की बात कही तो उसने महिला को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया.
खड़गवां के जड़हरी ग्राम में सोनकुवर का विवाह बीते बारह वर्ष पूर्व उजित नारायण से हुआ था. विवाह के दो साल बाद बीमारी से उजित नारायण की मौत हो गई. पति की मौत के बाद जब महिला अपने मायके जाने लगी तो उसके देवर शिवकुमार ने अपनी भाभी को यह कहते हुए रोक लिया कि वह उसे अपनी पत्नि बनाकर रखेगा. देवर शिवकुमार की बात मानकर सोनकुंवर उसके साथ रहने लगी. दस साल तक आरोपी शिवकुमार शादी का झांसा देकर अपनी भाभी का शारीरिक शोषण करता रहा और जब भी सोनकुंवर शादी की बात कहती तो शिवकुमार बात को टाल देता. दस सालों एक साथ रहने के बाद बीते दो महीने पहले शिवकुमार ने मारपीट कर सोनकुंवर को घर से भगा दिया और खुद दूसरी महिला से शादी करके घर ले आया.
जब सोनकुंवर को पता चला की शिवकुमार उसे घर से भगा कर दूसरी महिला से शादी करके घर ले आया, तो उसने खड़गवां थाना पहुंचकर शिवकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई महिला की शिकायत पर पुलिस ने अनाचार का मामला दर्ज कर शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया।