हरदोई. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वाहवाही लुटा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. हरदोई से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सिस्टम पर कई सवाल खड़ी करती है. क्या गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा नहीं है? हरदोई में शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो परिजनों ने रोते हुए ट्राई साइकिल से शव को ले गए.
हरदोई के जिला अस्पताल में एक विकलांग व्यक्ति का शव ट्राई-साइकिल पर घर ले जाने की तस्वीर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो बुधवार सुबह का बताया जा रहा है. वीडियो में परिजन रोते-बिलखते शव को ट्राई-साइकिल पर रखकर ले जाते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – ‘बाबा’ के राज में बेटियां असुरक्षित! क्रिमिनल्स के बीच कानून का खौफ खत्म, दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़, देखें VIDEO
घर ले जाने के लिए नहीं मिले स्ट्रेचर या वाहन
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चीलपुरवा निवासी 52 साल के विकलांग राजाराम चने और मूंगफली बेचता था. मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे यूरिन इंफेक्शन बताया. इलाज के दौरान बुधवार सुबह राजाराम की मौत हो गई. परिजनों के पास प्राइवेट एंबुलेंस का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं थे और अस्पताल प्रशासन ने भी शव को घर ले जाने के लिए स्ट्रेचर या वाहन उपलब्ध नहीं कराया.
इसे भी पढ़ें – राजस्व वसूली कर्मी से मारपीट : समर्थन में उतरे प्रदेश के सभी नगर पालिका और निगम के कर्मचारी, कचरे के ढेर में तब्दील हुए शहर
राजाराम के बेटे ने कही ये बात
राजाराम के बेटे सरवन ने बताया कि उनका घर मेडिकल कॉलेज से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है. पिता की मौत के बाद शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन उपलब्ध नहीं था. इस वजह से परिवार ने पुराने ट्राई-साइकिल का इस्तेमाल किया, जिस पर राजाराम के शव को रखकर घर लाया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक