कोरिया. पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों 50 लाख के नए सर्वसुविधा युक्त जिला अस्पताल की सौगात मिली थी. इसके कुछ दिन बाद बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल का एक विडियो वायरल हो रहा है. जो एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि तीन लोग मरीज को स्ट्रेचर पर डॉक्टर के घर ले जा रहे हैं.

दरअसल, 6 मई को सुबह परिजन मरीज को लेकर बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टर नहीं होने की वजह से परिजन सुबह से लेकर शाम तक डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे. आखिरकार मरीज की हालत को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ के कहने पर परिजन मरीज को अस्पताल से 300 मीटर दूर डॉक्टर के घर ले गए. इस दौरान परिजनों ने मरीज को स्ट्रैचर पर लिटाकर ये दूरी तय की.

यहां भी नहीं मिला इलाज

हद तो तब हो गई जब इतनी दूरी तय करने के बाद परिजन डॉक्टर के घर पहुंचे तो वहां भी मरीज का इलाज नहीं हुआ. डॉक्टर ने उसे ये कहते हुए वापस भेज दिया की आप अस्पताल जाइए. जिस डॉक्टर की ड्यूटी है वह आकर देखेगा. मरीज को अस्पताल से डॉक्टर के घर ले जाने के इस वाक्ये को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : पाइप सप्लाई नहीं हुई और हो गया करोड़ों का पेमेंट : ईई के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम पहले ही कर चुके हैं सस्पेंड …

सरगुजा संभाग के दौरे पर सीएम

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान सीएम लगातार निलंबन की कार्रवाई कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर वे तत्काल दोषी या संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे हैं. अब सवाल ये है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद इससे संबंधित लोगों पर क्या कार्रवाई होती है.