रायपुर. छतीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही अब मंत्रियों को आदर्श आचार संहिता में आंशिक छूट मिल गई है. मंत्री अब अपने क्षेत्र का दौरा और समीक्षा बैठक करने, अधिकारियों को निर्देश देने और निविदाएं भी बुलाई जा सकेंगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को जारी पत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर 23 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंत्रियों को अधिकारियों के साथ दौरे में छूट के साथ, जमीन पर चल रही योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन की छूट, चुनाव ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को छोड़कर अन्य अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा और मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की छूट दी गई है.