वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी नई फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) का ऐलान कर दिया है. एक्टर ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का ऐलान किया है. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) के इस लेटेस्ट पोस्टर ने फैंस को काफी एक्साइट कर दिया है.

2025 में होगी रिलीज

जानकारी के अनुसार, अपकमिंग फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेष देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, वरुण शर्मा, अरबाज खान के साथ अन्य स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे. इसका पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ‘अमय पटनायक का अगला मिशन मई 2025 से शुरू होगा! ‘रेड 2′ 1 मई 2025 को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है!’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

बता दें कि ‘रेड 2’ (Raid 2) का निर्देशन करने के लिए राज कुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) तैयार हैं. फिल्म की कहानी राज कुमार गुप्ता के साथ आदित्य बेलनेकर, रितेश शाह ने लिखी है. रितेश शाह ‘पिंक’ और ‘एयरलिफ्ट’ की कहानी भी लिख चुके हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

इनकम टैक्स रेड पर बनी है मूवी

‘रेड 2’ (Raid 2) साल 2018 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर ‘रेड’ की सीक्वल है. फिल्म ‘रेड’ का निर्देशन भी राजकुमार गुप्‍ता ने किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डीक्रूज, सानंद वर्मा और सौरभ शुक्‍ला अहम रोल में थे. फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्‍स ऑफिसर की भूमिका में थे, जिसका नाम अमय पटनायक रहता है. वहीं, सौरभ शुक्ला ‘ताउजी’ की भूमिका में रहते हैं. इनकम टैक्‍स रेड पर बनी ये फिल्‍म सच्ची घटना पर बेस्ड थी.