एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिर से हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगाने बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. एक्टर ने इसी साल सितंबर में अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंग्ला (Bhoot Bangla) का ऐलान किया गया था. वहीं, अब अक्षय ने इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है.

बता दें कि यह एक कॉमेडी और हॉरर जॉनर की फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने प्रियदर्शन के साथ भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) और गरम मसाला (Garam Masala) जैसी कॉमेडी फिल्में की हैं. अब वह फिर से 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. Read More – Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 में अपने काम को लेकर चर्चा में हैं Gurmeet Chaudhary, 2025 को लेकर किया खुलासा …

अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. एक्टर ने दो पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि वह भूत बंग्ला (Bhoot Bangla) की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. सामने आए पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मेन गेट के पास हाथ में लालटेन लिए हुए दिख रहे हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

भूत बंग्ला (Bhoot Bangla) का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कैप्शन में लिखा, “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंग्ला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल 2026 को! तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए.” इसका मतलब दर्शकों को इस फिल्म के लिए डेढ़ साल का इंतजार करना पड़ेगा.