मुंबई. एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ के निर्माताओं ने वाईआरएफ की ‘जयेशभाई जोरदार’ के साथ टकराव को टालने के लिए फिल्म की रिलीज की तारीख बदल दी है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. अनुभव सिन्हा निर्देशित ‘अनेक’ पहले 13 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आदित्य चोपड़ा और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी, भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने हाल ही में बात की और टकराव से बचने के लिए ये फैसला किया. निर्देशक-निर्माता अनुभव सिन्हा ‘आर्टिकल 15’ के बाद फिल्म में दूसरी बार आयुष्मान के साथ काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – रोपवे हादसा अपडेट : 42 घंटे बाद भी हवा में लटक रही ट्रॉलियां, 3 लोगों ने गवाईं अपनी जान, अभी फंसे हैं 5 लोग…

अनुभव सिन्हा ने बयान में कहा है कि “एक फिल्म बनाने के पीछे बहुत ज्यादा मेहनत और योजनाएं होती हैं. हमें ‘अनेक’ की रिलीज को टालने में खुशी हुई ताकि दर्शक अब दोनों फिल्मों का आनंद उठा सकें.”

इसे भी देखे – ब्याज दरों में इजाफें की चिंता से शेयर बाजार में गिरावट जारी, इंट्राडे वाले रखिए इन पर नजर

यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि “निर्माता भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा बहुत दयालु हैं. उन्होंने ‘अनेक’ की रिलीज को 27 मई तक के लिए टाल दिया है. इस कदम के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘अनेक’ दोनों ने उनके दर्शकों का ध्यान खींचा है.” ‘अनेक’ भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्‍स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है.