कुछ दिनों पहले एक खबर पूरे देश की सुर्खियां थी. जब नायका की सीईओ देश की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में शामिल हुई. लेकिन अब खबर है कि नायका और मिंत्रा जैसी ब्यूटी प्लेटफार्म को टक्कर देने की तैयारी में रिलायंस जुट गया है.
लेकिन पहले बात करते है नायका की. भारत की महिलाएं देश के हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. भारतीय महिलाओं की काबिलियत का ढंका देश विदेश तक गूंज रहा है. चाहे वह भारत की कोई एथलीट हो या फिर अभिनेत्री. महिला डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेस विमेन अपने अपने क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही हैं. इन्हीं में से एक महिला का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है, वह है फाल्गुनी नायर. फाल्गुनी नायर एक बिजनेस विमेन हैं जिनकी कंपनी इन दिनों देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई है. खुद फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हो चुकी हैं.
उनकी कामयाबी इसलिए भी खास है क्योंकि फाल्गुनी शेल्फ मेड महिला अरबपति हैं. फाल्गुनी ने विरासत में मिली किसी कंपनी या माता पिता के पैसों के बलबूते अपना ये मुकाम नहीं बनाया बल्कि उन्होंने अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखी है. आज फाल्गुनी नायर का नाम हर कोई जानता है. घर-घर में भले ही आम साधारण महिला उन्हें न जानती हों लेकिन उनकी कंपनी और प्रोडक्ट्स को जरूर जानती होंगी और इस्तेमाल करती होंगी.
अब बात करते है रिलायंस की. एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मीडिया में ये खबर है कि रिलायंस रिटेल ने करीब आधा दर्जन प्रमुख ब्यूटी ब्रांड्स के साथ करार किया है. आंतरिक रूप से इसे ‘प्रोजेक्ट एडोर’ कहा जा रहा है.
यानी अब रिलायंस भी ब्यूटी प्लेटफार्म कंपनी में उतरने की तैयारी में है. रिलायंस नायका (Nykaa), वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली मिंत्रा (Myntra) सहित अन्य को टक्कर देने के लिए अपने ओमनीचैनल ब्यूटी प्लेटफॉर्म की तैयारी कर रहा है. रिटेल टेक स्टार्टअप Fynd और ई-फार्मेसी मार्केटप्लेस नेटमेड्स (Netmeds) ब्यूटी प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने में कंपनी की मदद करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्यूटी प्लेटफॉर्म को Fynd और नेटमेड्स संयुक्त रूप से विकसित कर रहे हैं. नेटमेड्स चेन्नई से बैकएंड – वेयरहाउसिंग और डेटा मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होगा. Fynd फ्रंटएंड का निर्माण कर रहा है और ग्राहक इंटरफेस का काम कर रहा है.
प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं ईशा अंबानी
रिलायंस के नए ब्रांड को टियारा (Tiara) कहा जा सकता है . आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं. ऑनलाइन को रिलायंस की फैशन वेबसाइट अजियो (Ajio) के साथ एकीकृत किए जाने की उम्मीद है.