Reliance-Disney Merger Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी की मर्जर डील को लेकर 28 फरवरी को बड़ा ऐलान हो सकता है. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इस विलय के बाद बनने वाली नई इकाई की कमान रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथों में रहने वाली है. खबरें आ रही हैं कि रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस नई इकाई की चेयरपर्सन बन सकती हैं.
इस विलय से रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड को अधिक हिस्सेदारी मिलेगी. दोनों समूहों में स्ट्रीमिंग सेवाएं हैं. साथ ही इनके बीच 120 टेलीविजन चैनल भी हैं. डील के लिए दोनों ग्रुप 1-1.5 अरब डॉलर का निवेश कर सकते हैं.
किसकी हो सकती है कितनी हिस्सेदारी? (Reliance-Disney Merger Deal)
रिलायंस में मुकेश अंबानी की बड़ी हिस्सेदारी होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि नई इकाई में रिलायंस के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी और वॉल्ट डिज्नी के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है. इस डील के बाद भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में रिलायंस की ताकत बढ़ जाएगी.
दिग्गजों से मुकाबला होगा (Reliance-Disney Merger Deal)
इस विलय सौदे के पूरा होने के बाद बनने वाली नई इकाई सीधे तौर पर इस क्षेत्र के बड़े नामों से प्रतिस्पर्धा करेगी. जिसमें सोनी के साथ-साथ अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स से भी स्ट्रीमिंग मिलेगी.