मुंबई। रिलायंस जियो ने एक जनवरी 2021 से अपने नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में सभी ऑफ-नेट घरेलू वॉयस कॉल को मुफ्त करने की घोषणा की है. कंपनी ने इस संबंध में गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि शुक्रवार से सभी घरेलू वॉयस कॉल पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस (IUCs) खत्म किए जाने को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

रिलायंस जियो की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आईयूसी चार्ज के खत्म किए जाने के बाद एक जनवरी 2021 से ऑफ-नेट घरेलू वॉयस कॉल चार्ज को वापस लिए जाने के अपने वायदे को पूरा किया है. जियो नेटवर्क पर ऑन-नेट वॉयस कॉल पहले से ही मुफ्त है. दूरसंचार नियंत्रक के निर्देशों के मुताबिक, एक जनवरी 2021 से ‘बिल एण्ड कीप’ दौर शुरू हो रहा है. इसके साथ सभी घरेलू वॉयस कॉल पर लगने वाला आईसीयू चार्जेस खत्म हो गया है.