मुंबई. रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों के लिये आज से फोन करना महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमत के साथ जियो (Jio) के नए प्रीपेड प्लान्स आज से लागू हो गए हैं. कंपनी का कहना है कि भले ही प्लान्स की कीमत बढ़ी हो लेकिन जियो यूजर्स को पुराने ऑल इन वन प्लान के मुकाबले अब 300 फीसदी तक ज्यादा फायदे मिलेंगे. कंपनी ने यह भी कहा है कि उसके नए प्लान इंडस्ट्री में सबसे सस्ते हैं.
1 महीने वाले प्लान्स
जियो के 199 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा, Jio to Jio अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 फ्री मिनट मिल रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.
28 दिनों के लिए 249 रुपये के प्लान में 2 GB डेटा प्रति दिन के साथ Jio to Jio अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 फ्री मिनट उपलब्ध हैं.
349 रुपये के प्लान में 28 दिनों तक 3 GB डेटा प्रति दिन मिल रहा है. इसके अलावा Jio to Jio अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 फ्री मिनट मिलेंगे.
2 महीने वाले प्लान्स
जियो के 399 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है. इसमें रोजाना 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है. इस प्लान में Jio to Jio अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 फ्री मिनट उपलब्ध हैं. इतनी ही समयावधि की वैलिडिटी वाले 444 रुपये के प्लान में 2 GB डेटा प्रति दिन मिल रहा है. इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 फ्री मिनट मिलेंगे.
3 महीने वाले प्लान्स
जियो के 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें 1.5GB डेटा प्रति दिन मिलेगा. इसमें Jio to Jio अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3000 फ्री मिनट मिल रहे हैं. इसके अलावा 599 रुपये वाले प्लान्स में 2GB डेटा प्रति दिन और दूसरे सभी बेनेफिट्स पहले के समान इसी वैलिडिटी में मिल रहे हैं.
इनके अलावा जियो के 1 साल की वैलिडिटी वाले 2199 रुपये के प्लान में 1.5 GB डेटा प्रति दिन मिल रहा है. अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 फ्री मिनट उपलब्ध हैं.
जियो के नए प्लान्स की अन्य कंपनियों से तुलना करें तो ये 25 फीसदी तक सस्ते हैं. जियो के 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिन के लिए 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है, जबकि अन्य कंपनियों का समान फायदे वाला प्लान लगभग 249 रुपये का है.