Lalluram Desk. Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें JioHotstar की 90 दिनों की फ्री मेंबरशिप दी जा रही है. हाल ही में Viacom18 और Star India के मर्जर के बाद JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर JioHotstar लॉन्च किया गया है. इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में दोनों सर्विसेज की कंटेंट लाइब्रेरी के साथ-साथ इंटरनेशनल स्टूडियो के टाइटल्स भी शामिल हैं.

₹949 Jio प्लान के फायदे

90 दिनों की फ्री JioHotstar मेंबरशिप (मोबाइल वर्जन)
84 दिनों की वैधता
अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स
हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा (इसके बाद 64kbps की स्पीड)
हर दिन 100 SMS
JioTV और JioCloud का एक्सेस

JioHotstar के प्लान्स और बेनिफिट्स

मोबाइल प्लान (₹149/तीन महीने) – एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग, विज्ञापनों के साथ
सुपर प्लान (₹299/तीन महीने, ₹899/साल) – दो डिवाइसेस पर स्ट्रीमिंग, विज्ञापनों के साथ
प्रीमियम प्लान (₹499/महीना, ₹1,499/साल) – 4K क्वालिटी, चार स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग, कोई विज्ञापन नहीं

कैसे मिलेगा फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन?

अगर आप Jio के ₹949 रिचार्ज प्लान को चुनते हैं, तो आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar की मोबाइल मेंबरशिप मुफ्त में मिलेगी. अन्य ग्राहकों को इसके लिए ₹149 खर्च करने पड़ते हैं. अगर आप पहले से ही JioCinema या Disney+ Hotstar का उपयोग कर रहे हैं, तो आपकी मेंबरशिप खत्म होने तक वैध रहेगी, उसके बाद आपको या तो नया सब्सक्रिप्शन लेना होगा या ₹949 का Jio रिचार्ज कराना होगा.

क्या यह प्लान आपके लिए सही है?

अगर आप Jio यूजर हैं और Hotstar की फ्री मेंबरशिप चाहते हैं, तो ₹949 का प्लान बेहतरीन ऑप्शन है.
अगर आप बिना विज्ञापनों के 4K क्वालिटी में कंटेंट देखना चाहते हैं, तो प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा.
अगर आपको मल्टी-डिवाइस स्ट्रीमिंग चाहिए लेकिन प्रीमियम प्लान नहीं चाहिए, तो सुपर प्लान बेहतर रहेगा.

फाइनल वर्डिक्ट

Reliance Jio का ₹949 प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है, जो अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और JioHotstar का फ्री एक्सेस चाहते हैं. अगर आप फिल्में, वेब सीरीज और स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं, तो यह प्लान बजट-फ्रेंडली और वैल्यू-फॉर-मनी साबित होगा.